World Organ Donation Day

विश्व अंगदान दिवस (World Organ Donation Day) यानी वर्ल्ड ऑर्गन डोनेशन डे (World Organ Donation Day 2023) पूरी दुनिया में हर साल 13 अगस्त यानी आज के दिन मनाया जाता है। ये विशेष दिन अंगदान (Organ Donation) की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाने का दिन है। इस दिन हमें लोगों को अंग दान करने की प्रक्रिया के बारे में भी शिक्षित करना चाहिए। साथ ही हमें अंगदान के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करनी चाहिए और ये कैसे लाखों लोगों की जान बचा सकता है,

आमतौर पर देखा जाता है कि लोग बड़ी संख्या में रक्तदान करते हैं, लेकिन ऑर्गन डोनेट करने से पहले से कई बार सोचते हैं. अगर देखा जाए तो आज जितना जरूरी रक्त दान करना है उतना ही जरूरी ऑर्गन दान करना भी है, लेकिन लोगों में ऑर्गन डोनेशन को लेकर जागरूकता की कमी है. लोगों में इसी जागरूकता की कमी को देखते हुए कई गैर सरकारी संगठन इसे लेकर जागरूकता फैलाने का प्रयास भी कर रहे हैं.

Aasspass_user
Author: Aasspass_user

About Author

Leave a Reply

Leave a Reply

×